हर साल एक जुलाई से कुछ न कुछ नियमों में परिवर्तन हो जाता है। दरअसल, नया वित्तीय सत्र शुरू होने के बाद जुलाई से ही लोग कई कार्यों को नियमित करते हैं। ऐसे में उनके कार्य जुलाई से जून के मध्य माने जाते है। जुलाई के महीने से कई बड़े बदलाव भी होते हैं। कुछ टैक्स, कुछ नियम भी बदलते हैं जिससे आम आदमी की जेब पर भी भार बढ़ता है। आइए जानते हैं।
नया श्रम कानून होगा लागू
चारो तरफ नए श्रम कानून की चर्चा हो रही है। यह कानून 2019 से लागू होने से लटक रहा है और अब जुलाई 2022 में लागू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सब कुछ ठीक रहने पर यह कल से यानी एक जुलाई से लागू होगा और नौकरीपेशा लोगों के लिए कई तरह के बदलाव सामने लेकर आएगा। इसमें आपके हाथ में आने वाली सैलरी घट जाएगी और पीएफ बढ़ेगा। इसके अलावा काम के घंटे भी 12 घंटे होंगे और तीन दिन की छुट्टी हो जाएगी। कई तरह के बदलावों के साथ इसमें काफी कुछ नया मिलने वाला है।
आपकी जेब पर भी असर डालेगा जुलाई
जुलाई में ही गैस सिलेंडर की कीमत भी बदलती है। यह बढ़ भी सकती है। हालांकि पिछले काफी दाम बड़ गए हैं ऐसे में इस बार बढ़ेंगे या नहीं यह देखना होगा। एक जुलाई से ही शॉपिंग कंपनियां, मर्चेंट या पेमेंट गेटवे, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा अपने पास नहीं रख सकेंगी। ग्राहकों की सुरक्षा को यान में रखते हुए यह किया गया है। डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी भी 1 जुलाई तक पूरा करने को कहा गया है। पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए भी 31 मार्च 2023 तक आखिरी तारीख है। इसके बाद 1000 रुपए जुर्माना होगा। 30 जून तक दस्तावेजों को लिंक कराते हैं तो 500 रुपए ही पड़ेंगे। अब बिजनेस में कोई गिफ्ट मिल रहा है तो उसमें बी 10 फीसद टीडीएस कटेगा। इससे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डाक्टर भी शामिल हैं। क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसद टैक्स लगेगा और इसके अलावा कुछ वाहन महंगे होंगे।
GB Singh