जेब पर पड़ेगा असर
जो बदलाव एक सितंबर से होने जा रहे हैं उससे आपकी जेब पर असर पड़ेगा। यह ऐेसे बदलाव हैं जिसमें बैंक से लेकर गैस सिलेंडर के दाम भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रापर्टी और टोल टैक्स में भी आपको ज्यादा रुपए चुकाना होगा। जानकारी के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। यह एक सितंबर से लागू होगा। पहलेयह प्रति किलोमीटर 10 पैसे से कम था अब यह 10 पैसे से ज्यादा होगा। वाणिज्यिक वाहन 52 पैसे देंगे।
और भी कुछ बदलाव होंगे
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कहा गया था कि 31 अगस्त तक सभी ग्राहक अपना केवाईसी अपडेट करा लें। ऐसा न करने पर उनका खाता ब्लाक हो सकता है और फिर आपको बैंक के तमाम कामों के लिए परेशानी होगी। इसलिए एक सितंबर से पहले इसे करा लें। वहीं आईआरडीएआई की ओर से बताया गया है कि एक सितंबर से पालिसी का प्रीमियम कम होगा। इरडा ने जनरल बीमा के नियमों में बदलाव किया है। अब 30 से 35 की जगह केवल 20 फीसद कमीशन एजंट को देना है। घर खरीदने के लिए यूपी सरकार की ओर से गाजियाबाद का सर्किल रेटबढ़ाया गया है। यह 2 से 4 फीसद बढ़ाया गया है। यह एक सितंबर से लागू होगा। तेल कंपनियों की ओर से हर एक तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। हो सकती है कि यह बढ़ जाए या घट जाए।