महाशिवरात्रि आने वाली है। भगवान शिव के भक्तों के लिए यह काफी खास दिन है। इस दिन न केवल लोग व्रत रखते हैं बल्कि अपनी मनोकामना के लिए भगवान शिव को खुश भी करते हैं। इस व्रत का खास महत्व है। कहा जाता है कि हर महीने पड़ने वाले चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की पूजा शुभ मानी जाती है लेकिन फाल्गुन मास के दौरान जो शिव पूजा होती है वह काफी महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि इस दिन शिवजी का विवाह हुआ था। शिवरात्रि में शिवजी को क्या अर्पित करें, आइए जानते हैं।
एक मार्च को है शिवरात्रि
महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन मंगलवार पड़ रहा है। सोमवार को शिवरात्रि पड़ने से उसका महत्व बढ़ जाता है लेकिन मंगलवार को भी यह खास माना जा रहा है। कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान पूजा के साथ ही शिव पूजा करने से भी काफी लाभ होता है। इसदिन व्रत के अलावा अगर रुद्राभिषेक करते हैं तो शिवजी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
अर्पण में इन चीजों से बचें
शिवजी को तुलसी का पत्ता न चढ़ाएं और शिवरात्रि के दिन इस बात का ध्यान रखें। शिवजी को सिर्फ भैंस या गाय का दूध ही चढ़ाना अच्छा होता है। पाश्चुरीकृत या पैकेट का दूध नहीं चढ़ाना चाहिए। लेकिन लोगों के पास यही उपलब्ध है। शिवलिंग पर अच्छा होगा कि ठंडा दूध चढ़ाना अच्छा होता है। यह भी कहते हैं कि महादेव को चंपा और केतकी के फूल नहीं अर्पित करना चाहिएि। टूटे हुए चावल कभी भी नहीं चढ़ाएं। अगर बेलपत्र चढ़ाना है तो अच्छे और पूरे पत्ते चढ़ाएं। फल भी शिव को पूरे चढ़ाएं। शिवजी को कुमकुम की जगह भस्म लगाएं तो ज्यादा अच्छा है। हालांकि गणेश और माता पार्वती को कुमकुम लगा सकते हैं। शिवजी पर पंचामृत से अभिषेक करने पर मनोकामना पूर्ण होती है।
GB Singh