वैसे तो हिंदू धर्म में हर माह में ही किसी न किसी तरह के व्रत त्योहार पड़ते ही हैं। ज्येष्ठ माह के बाद अब आषाढ़ शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही तमाम तरह की पूजा के लिए भी शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। बताया जाता है कि इस माह में दान करने का महत्व है। यह पुुण्य देता है। कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको आषाढ़ में करना चाहिए जिससे काफी हद तक लाभ होता है। आइए जानते हैं।
आषाढ़ भी होता है खास
जिस प्रकार से ज्येष्ठ मास को देवताओं के समीप माना गया है उसी प्रकार आषाढ़ मास भी कई कारणों से अच्छा है। इस माह में तमाम तरह के व्रत और त्योहार पड़ते हैं जिनका महत्व है। वैसे भी हिंदू धर्म में हर माह को भगवान की पूजा के लिए समर्पित माना गया है। इस महीने से बारिश शुरू होती है और रथयात्रा भी भगवान जगन्नाथ की इसी माह से होती है। ऐसे में यह माह काफी अच्छा है। सूर्य की आराधना से लेकर इंद्र देव की पूजा की जाती है। यह माह सुख समृद्धि के लिए भी अच्छा है।
क्या करें इस माह
इस माह भगवान सूर्य देव को याद करें। सुबह भोर में ही उठ जाएं और उनको तांबे के लोटे में जल और अक्षत व फूल डालकर चढ़ाएं। सूर्य को अर्घ्य देने से न केवल ऊर्जा मिलती है बल्कि कष्ट भी दूर होते हैं। आषाढ़ माह से ही अच्छी बारिश शुरू होती है, ऐसे में लोग इस माह में वासुदेव भगवान और भगवान शिव को याद करते हैं मंत्रों के साथ। गर्मी के कारण कहीं-कहीं बारिश न होने से लोग अन्न की कमी से न जूझें इसलिए इस माह में अन्न का दान गरीबों को जरूर करना चाहिए। इस माह में तीर्थ का भी महत्व है। साथ ही पूर्णिमा जो इस माह में पड़ेगी उसे गुरुपूर्णिमा के नाम से जाना जाएगा। जिसमें गुरुओं का आशीर्वाद लेना अच्छा माना जाता है। वे आपको जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद देंगे।
GB Singh