कोरोना के इस मुश्किल दौर में बीमारी का कोई भरोसा नहीं। कब क्या हो जाए पता नहीं। लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस के लिए अपने हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है। इसलिए लोग स्वास्थ्य बीमा को लेकर अब जागरूक हो गए हैंं। कोरोना के समय में स्वास्थ्य बीमा की मांग और बढ़ गई है। लोग नया स्वास्थ्य बीमा लें या फिर अपने पुराने स्वास्थ्य बीमा को फिर से रिन्यू कराएं उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि यह स्वास्थ्य बीमा कई मामलों में आपको वित्तीय परेशानी भी दे सकता है। आइए जानते हैं, इससे जुड़ी खास बातें।
नवीनीकरण से जुड़ी खास बात
हेल्थ इंश्योरेंस अगर आपने कराया हुआ है तो आपको इसके नवीनीकरण से जुड़ी कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है। इधर जरा सी लापरवाही आपको संकट में डाल सकती है इसलिए नवीनीकरण से जुड़ा काम काफी सतर्कता से करें और रइसमें देरी न करें। जानकारी के मुताबिक, आपको अपना स्वास्थ्य बीमा की अवधि खत्म होने सेपहले ही 15 से 20 दिन के अंदर करा लेना जरूरी है। इसके अलावा कई बीमा कंपनियां कुछ समय भी देती हैं ताकि देर होने पर दिक्कत न हो और बीमा कराने वाला आराम से करवा सके। अगर इस दौरान भी भुगतान नहीं जमा हुआ तो बीमा को लैप्स हो जाता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
स्वास्थ्य बीमा को अपने परिवार के अनुसार लें तो अच्छा होगा। अगर उसमें सभी सदस्य शामिल हो तो यह काफी ठीक हो सकता है। बीमा के नवीनीकरण में सदस्यों को शामिल करना है या फिर हटाना है इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। आपको अपने बीमारी का कवरेज भी बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है। अगर कवरेज कम हो तो उसे बढ़ा सकते हैं। साथ ही आप किसी लंबे प्लान को अपने इंश्योरेंस में चला रहे हैं तो आप कुछ अन्य चीजों को कवर करते हइसे ब ढ़ा भी सकते हैं। बीमा कंपनियों के नियमों को भी नवीनीकरण के समय एक कबार फिर से जान लें। क्योंकि बिना सोचे समझे प्लान लेने से दिक्कत हो सकती है और बीमा का क्लेम मिलने में भी समस्या होती है।
GB Singh