नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीसे आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. सोनिया गांधी से इस दौरान जांच एजेंसी ने लगभग सभी जरूरी सवाल पूछ लिये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष को अब अगले समन जारी होने तक पेशी से छूट रहेगी.

सोनिया गांधी की ED के सामने यह तीसरी पेशी थी और उनसे कुल मिलाकर लगभग 12 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है और उनसे इस दौरान 100 से अधिक सवाल पूछे गए हैं. इससे पहले राहुल गांधी से इसी मामले में जांच एजेंसी ने पांच दिन में करीब 150 से ज्यादा सवाल पूछे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी से कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड अखबार और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर सवाल पूछे गए थे. प्रवर्तन निदेशालय उनके बयान का राहुल गांधी के बयान से मिलान करेगा, क्योंकि दोनों यंग इंडियन में बहुसंख्यक हितधारक हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features