मनोरंजन चैनलों में शुमार सोनी और जी देश की सबसे बड़ी मनोरंजक कंपनी बनने की ओर आगे बढ़ रही हैं। दोनों कंपनियां एक होने जा रही हैं जिससे इनका राजस्व बढ़ जाएगा। यह मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है और अभी ये देश में शीर्ष पांच चैनलों में शुमार हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इन दोनों ही चैनलों का मर्जर बिल्कुल अंतिम पड़ाव पर है और इनका मर्जर का काम पूरा होते ही ये देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन जाएगी। इससे दर्शकों का क्या होगा, आइए जानते हैं।
दो अरब डालर का राजस्व
जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका बताते हैं कि सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया के साथ जो मर्जर होने जा रहा है वह बिल्कुल आखिरी स्टेज पर है। एक समिट में गोयनका ने कहा कि इससे मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी मुनाफा होगा। जी और सोनी के मर्जर से यह देश की बड़ी कंपनी बनेगी और राजस्व स्टैंडअलोन करीब दो अरब डालर पर होगा। इस मर्जर में सोनी की ओर से जितना भी पैसा लगाया जाएगा उससे दोनों कंपनियां स्पोर्ट्स के क्षेत्र में और दूसरे शानदार कटेंट को तैयार करने में आगे आएंगे और निवेश करेंगे।
कई तरह के नए बदलाव होंगे
कुछ साल पहले जी ने टेन स्पोर्ट्स को सोनी को बेंच दिया था। भविष्य में टीवी और डिजिटल ही बड़ा बाजार बनने की ओर से आगे बढ़ेगा क्योंकि 5जी आने से ओटीटी प्लेटफार्म का प्रसार भी होगा। सोनी स्पोटर्स के क्षेत्र में काफी अच्छा कर रही है। इसके अलावा दोनों के अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म भी हैं। अगर दोनों का मर्जर होता है तो जी के पास 47.07 फीसद की हिस्सेदारी हो सकती है। मर्जर होने से कंपनी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी वह नई होगी। पुनीत गोयनका अपने पद पर बने रहेंगे। दोनों कंपनी के टीवी, डिजिटल और प्रोडक्शन आपरेशन को भी मर्ज किया जाएगा और इनकी लाइब्रेरी को भी। बोर्ड में निदेशक को नामित करने का अधिकार सोनी के पास होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features