जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन कंपनी सोनी ने आपने आगामी Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है. जिसमे बताया गया है कि बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2017 इवेंट से पहले सोनी ने अपने स्मार्टफोन प्रदर्शित किये है. जिसके बारे में कुछ जानकारिया निकलकर आ गयी है. सोनी द्वारा इन स्मार्टफोन को अभी पेश नहीं किया गया है. वही इनके लांच संबधी भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है किन्तु बताया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन को जल्दी ही लांच किया जा सकता है.
इन स्मार्टफोन की जनकारी के साथ ही उन स्मार्टफोन के बारे में भी पता चला है जो एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट के साथ दिए जायेंगे. एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट दिए जाने वाले स्मार्टफोन में सोनी Xperia XZ1 और XZ1 Compact स्मार्टफोन शामिल है. Xperia XZ1 और XZ1 Compact स्मार्टफोन कंपनी के ऐसे पहले फ्लेगशिप स्मार्टफोन है जिसमे ड्राइड 8.0 Oreo अपडेट दिया जा सकता है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत हुई गंभीर, देहरादून से लाकर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती
सामने आयी लिस्ट में Xperia X, Xperia X Performance, Xperia XZ, Xperia X Compact, Xperia XZ Premium, Xperia XZs, Xperia XA1, Xperia XA1 Ultra, Xperia Touch, Xperia XA1 Plus आदि स्मार्टफोन के नाम है जिनमे एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट दिया जा सकता है.