टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान सौरव गांगुली इन दिनों फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सौरव गांगुली की जिंदगी बहुत जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर देखी जा सकेगी क्योंकि उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। सौरव गांगुली के जीवन का संघर्ष व क्रिकेट के प्रति उनका योगदान ये सब उनकी बायोपिक फिल्म में देखने को मिलने वाला है। हालांकि अब खास बात ये है कि गांगुली के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर हम उनके किरदार में किस अभिनेता को देखेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन सा एक्टर उनकी भूमिका निभाएगा।
1. रणबीर कपूर
रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर इस बायोपिक फिल्म में सौरव गांगुली की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने पर आधारित बायोपिक फिल्म के लिए तैयार हूं। उन्होंने बताया कि ये फिल्म हिंदी भाषा में बनेगी पर अभी डायरेक्टर का नाम बताना संभव नहीं है।
2. जीशू सेनगुप्ता
रणबीर के अलावा बंगाली एक्टर जीशू सेनगुप्ता को भी सौरव गांगुली के रोल के लिए अप्रोच किया जा सकता है। बता दें कि जीशू ने बर्फी, मर्दानी व पीकू जैसी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। इनसे बंगाली डायलाॅग या एक्सेंट निकलवाने में मेहनत नहीं करनी होगी।
3. विक्रांत मेसी
विक्रांत मेसी की फिल्म हसीन दिलरुबा हाल ही में रिलीज़ हुई है। जिससे दर्शको को द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि दादा की बायोपिक फिल्म के लिए इन्हें भी अप्रोच किया जा सकता है। विक्रांत पहले ही कई फिल्मों में अपनी अदायगी का लोहा मनवा चुके हैं।
4. आर माधवन
टीवी सीरीज, फिल्में व वेब सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग कर लोगों का मनोरंजन कर रहे आर माधवन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। माधवन भी सौरव गांगुली का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं है, बस कयास ही लगाए जा रहे हैं कि उनकी भूमिका के लिए कौन सा एक्टर सूटेबल होगा।
ये भी पढ़ें- अजीब संयोग: जिसे माना आइडल उसके मरने के हफ्ते भीतर ही चल बसे ये
ये भी पढ़ें- ओलंपिक में ये अनोखा कारनामा करने वाला पहला भारतीय, रचा इतिहास
5. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन तो सुपर 30 में देखने को मिला ही था। फैंस को बिलीव ही नहीं हो पा रहा था कि ये ऋतिक ही हैं। इतनी बेहतरीन बिहारी भाषा और लुक उन्होंने कैच किया था। हालांकि वे बंगाली भाषा भी जल्द ही कैच कर सकेंगे या नहीं देखना दिलचस्प होगा। ।
ऋषभ वर्मा