SpiceJet का निदेशक मंडल 23 जुलाई को QIP के जरिए नई पूंजी जुटाने पर करेगा बैठक

किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) का निदेशक मंडल 23 जुलाई को बैठक करेगा, जिसमें योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए नई पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा। एयरलाइन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “… स्पाइसजेट लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 23 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ योग्य संस्थागत नियोजन के माध्यम से योग्य संस्थागत खरीदारों को पात्र प्रतिभूतियां जारी करके नई पूंजी जुटाने पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा…।”

इस वर्ष जनवरी में स्पाइसजेट को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और उसने दो किस्तों में तरजीही निर्गम के तहत 1,060 करोड़ रुपए जुटाए थे। गुरुग्राम स्थित एयरलाइन का 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना वृद्धि के साथ 119 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सिर्फ 16.85 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी को 409.43 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी को 2022-23 में 1,503 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

एयरलाइन कई तिमाहियों से अपने परिचालन को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। कंपनी ने कथित तौर पर जनवरी, 2022 से अपने 11,581 कर्मचारियों के खातों में कर्मचारी भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं किया है। विमान बेड़े पर नज़र रखने वाली वेबसाइट प्लेन्सस्पॉटर.नेट के अनुसार, 19 जुलाई तक 33 विमान विभिन्न कारणों से ठप खड़े थे। इनमें 15 बोइंग 737 और 18 क्षेत्रीय जेट क्यू400 थे। स्पाइसजेट के पास कुल 60 विमान हैं, जिनमें 32 बोइंग 737 और 24 क्यू400 शामिल हैं। इसके अलावा, इसके पास दो एयरबस 340 और दो एयरबस ए320 भी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com