दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) दफ्तर के बाहर पेपर लीक मामले को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. एक हफ्ते से जारी उनके इस प्रदर्शन को अन्ना हजारे का साथ भी मिल गया है.
रविवार को अन्ना हजारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल एसएससी छात्रों से मुलाकात की. अन्ना हजारे ने एसएससी परीक्षार्थियों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया.
छात्रों के साथ गृहमंत्री से मिले मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बैठक के बाद तिवारी ने कहा कि गृहमंत्री ने छात्रों की बात सुनी है और कार्रवाई का भरोसा दिया.
राजनाथ के घर से निकलने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने छात्रों को गृहमंत्री से मिलवाने में मदद की, ताकि उन्हें ये एहसास रहे कि उनकी बात सुनी जा रही है. और समस्या का हल निकलेगा.
SSC परीक्षा का पेपर और आंसर की लीक
बता दें कि एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गई थी, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों ने पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ताकि पेपर लीक में जो भी दोषी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.
हालांकि, हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनका भविष्य बर्बाद होने जा रहा है और ऐसे में सरकार की यह चुप्पी चुभ रही है. शुक्रवार को देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए छात्रों ने काली होली मनाई और अपना विरोध दर्ज कराया.
इधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को छात्रों से मुलाकात की और छात्रों के दुख को अपना दुख बता कर सीबीआई जांच का भरोसा दिया. छात्रों ने मांग रखी कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते हैं, तब तक वह लोग यहां से नहीं हटेंगे.
क्या है मामला
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में हुई एसएससी परीक्षा में कथित तौर पर सवाल और आंसरशीट लीक होने के आरोप लग रहे हैं. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ये परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच सम्पन्न हुई थी. ये ऑनलाइन परीक्षा थी, लेकिन छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही सवालों और जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
ये हैं वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट
बता दें कि एसएससी बहुत सारी परीक्षा करवाती है, जिन्हें तीन भागों में बांटा जाता है. पहला सीजीएल, दूसरा सीएचएसएल और तीसरा एमटीएस. इन तीनों परीक्षाओँ के लिए योग्यता अलग-अलग तय की जाती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features