कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के करीब 3000 परीक्षार्थी पर्चा लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर यहां सड़क पर उतरें और लुटियन दिल्ली में इनमें से कुछ छात्रों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए एसएससी के सैकड़ों परीक्षार्थियों ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया और परीक्षा के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने से रोकने में सरकार पर नाकाम रहने का आरोप लगाया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कनॉट प्लेस की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक कर हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
बहरहाल, पुलिस ने बल का इस्तेमाल किए जाने की बात को इनकार किया और कहा कि प्रदर्शनकारी के साथ संयम एवं पेशेवर तरीके से निपटा गया. समिति ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ परीक्षार्थी घायल हुए और कुछ बेहोश भी हो गए. इसने कहा है कि अगर सरकार प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों को पूरा नहीं कर सकती तो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.