SSC CGL Tier 1 2017: जानिए एग्जाम क्लियर करने के ये आसन से टिप्‍स...

SSC CGL Tier 1 2017: जानिए एग्जाम क्लियर करने के ये आसन से टिप्‍स…

Staff Selection Commission (SSC) अगस्त में Combined Graduate Level (CGL) Tier 1 की परीक्षा करवाने जा रहा है. इस एग्जाम को क्लियर करना आसान नहीं है. उम्मीदवार का बैंकिग और SSC दोनों पर फोकस होना चाहिए. अगर आप SC CGL Tier 1 क्लियर करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे बनाएं रणनीति. SSC CGL Tier 1 2017: जानिए एग्जाम क्लियर करने के ये आसन से टिप्‍स...CAT 2017: IIM लखनऊ जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानिए कुछ महत्वपूर्ण बाते…

SSC एग्जाम देते वक्त खुद को मेंटली स्ट्रॉन्‍ग रखें. क्योंकि इस एग्जाम में दिमाग को चकरा देने वाले सवाल आते हैं. ऐसे में शांत दिमाग से सभी सवालों का उत्तर दें. इसलिए आप रोजाना दिन में 20 से 25 ऐसे सवालों की प्रैक्टिस करें, ऐसा करने से आप एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं.

समय करें नोट

सवालों को सॉल्‍व करते वक्त समय को नोट करना कतई ना भूलें. याद रखें कि आप किसी सवाल में कितना वक्त लगाते है. साथ ही सवालों को शॉर्ट-कट तरीके से सॉल्व करने की आदत डालें.

जनरल स्टडी

जनरल स्टडी पर खास ध्यान दें. एग्जाम में ज्यादातर जनरल स्टडी से सबंधित सवाल पूछे जा सकते है. साथ ही आप इसमें अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

पुराने क्वेश्‍चन पेपर दोहराएं

2 से 3 साल पहले के पुराने क्वेश्‍चन पेपर जरूर दोहराएं. साथ ही प्रैक्टिस करें. ताकि आप ये जान पाएं कि किस सवाल को करने में आपको कितना समय लगता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com