स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) सेंट्रल रीजन में जूनियर केमिस्ट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञप्ति में जारी जानकारी इस प्रकार है-
पदों का विवरण: जूनियर केमिस्ट, फ्यूमिगेशन असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट इत्यादि
कुल पदः 27
आयु सीमा: अधिकतम 25/30 वर्ष (पदों के अनुसार)शैक्षणिक योग्यता: पदों के अनुसार
अंतिम तिथि: 24 सितंबर, 2017
आवेदन शुल्कः सामान्य/ओबीसी (पुरुष केवल) वर्ग के लिए 100 रुपये
ऐसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन कर उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए सभी दस्तावेंजो की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से दस दिनों के भीतर निर्धारित पते पर भेजें।
संबंधित वेबसाइट का पताः www.ssc-cr.org
आवेदन भेजने का पता: रीजनल डायरेक्टर, एसएससी, सेंट्रल रीजन, 21-23, लोथर रोड, इलाहाबाद-211002, उत्तर प्रदेश