देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India(SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए पेंशन से जुड़ी सभी सर्विस को आसानी से मैनेज करने के लिए अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को अपग्रेड किया है। SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई है।
SBI ने अपने ग्राहकों को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि, “सभी पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी! आपकी पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से प्रबंधित करने के लिए हमने आपकी पेंशन सेवा वेबसाइट को नया रूप दिया है। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर क्लिक करना होगा।”
इसके अलावा SBI ने इसके बारे में अपने ट्विटर के जरिए अधिक जानकारी भी उपलब्ध कराई है। बैंक ने लिखा है कि, “हमारी नई और अपग्रेडेड SBI पेंशन सेवा वेबसाइट पर उपलब्ध सर्विस को एक्सप्लोर करें।”
अपनी इस नई अपग्रेडेड वेबसाइट पर SBI अपने ग्राहकों को पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से मैनेज करने के लिए कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। आइए जानते हैं कि वेबसाइट पर कौन कौन सी सुविधाएं मौजूद हैं।
यह सेवाएं हैं मौजूद
वेबसाइट के जरिए ग्राहक पेंशन स्लिप और फार्म 16 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक पेंशन से जुड़ी ट्रांजैक्शन डीटेल भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट के जरिए एरियर कैलकुलेशन शीट को भी डाउनलोड किया जा सकता है। ग्राहक इस पर इनवेस्टमेंट से जुड़े डीटेल भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस और पेंशन प्रोफाइल डिटेल को भी हासिल किया जा सकता है।
पेंशनर्स के लिए अन्य सुविधाएं
इसके अलावा पेंशनर्स को उनके मोबाइल पर SMS अलर्ट द्वारा पेंशन पेमेंट की डिटेल उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ब्रांच पर जीवन प्रमाण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पेंशनर्स ईमेल या पेंशन पेइंग ब्रांच से पेंशन स्लिप भी हासिल कर पाएंगे। साथ ही SBI के किसी भी ब्रांच पर पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की फैसेल्टी का लाभ ले सकते हैं।