क्रिकेट जगत से आयदिन कोई न कोई दिलचस्प खबर सामने आती ही रहती है। अब खबर आई है कि स्टीव स्मिथ बेघर हो गए हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि स्मिथ को अपना घर तक बेचना पड़ गया है। उनका घर भले ही करोड़ों में बिका हो पर वे बेघर तो हो ही गए हैं। स्टीव स्मिथ इन दिनों अपनी करारी बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि बेघर होने की वजह से सुर्खियों में हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है और स्टीव स्मिथ को बेघर क्यों होना पड़ा।
इतने में खरीदा था सपनो का महल
स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को पूरी दुनिया में सराहा जाता है। जिस खिलाड़ी को पूरी दुनिया में प्यार मिलता है उसके बारे में जानने की दिलचस्पी सभी को होती है। बता दें कि जिस घर में स्टीव अपनी फैमली के साथ रहते थे वह उनके सपनों का घर था। हालांकि मजबूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है। कुछ ऐसा ही स्टीव के साथ भी हुआ। स्टीव का मकान आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में है। सिडनी की किंग्स रोड पर ये मकान बना हुआ है। वेबसाइट्स की मानें तो स्टीव और उनकी पत्नी डेनी विल्स ने इस मकान को साल 2020 में खरीदा था। ये मकान पति-पत्नी ने 35 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इस घर को स्मिथ ने बेच डाला है।
ये भी पढ़ें-T20 मैच हारते ही इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, कहा- सीरीज के साथ करियर हुआ खत्म
ये भी पढ़ें-क्या हार्दिक ने कप्तान रोहित शर्मा को दी थी गाली, जानें पूरा सच
इतने करोड़ में बेचा घर
35 करोड़ के इस मकान को स्मिथ ने आज की डेट में 65 करोड़ रुपये में बेचा है। दो साल बाद मकान बेचने पर स्टीव को मकान में लगी कीमत का दोगुना मुनाफा हुआ है। इस घर में बहुत सारी फैसीलीटीज मौजूद थीं। घर में चार शानदार बेडरुम थे। एक बड़ा सा हाल भी था। घर में एक प्ले ग्राउंड भी था। घर की खि़ड़की पर अगर आप खड़े हो जाएं तो शानदार नजारा भी मिलता था। स्मिथ कुछ दिनों से श्रीलंका के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरे के दूसरे टेस्ट पर एक बेहतरीन शतक वाली पारी खेली। पहला टेस्ट मैच अमेरिका ने 10 विकेट से जीत भी लिया था।
ऋषभ वर्मा