लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी इतने अंक पर हुई बंद

नई दिल्‍ली, शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी शुरुआत हुई। Sensex 375.02 अंक ऊपर 62,140.61 की नई ऊंचाई पर खुला। बता दें कि शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन है। LT, BAJAJFINSV समेत डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty में 105.75 अंक का उछाल देखा गया। इससे यह 18,582.80 के नए High पर पहुंच गया। सोमवार को निफ्टी 18,477.05 अंक पर बंद हुआ था।

बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सेंसेक्स 460 अंक और मजबूत होकर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, फार्मा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया।

पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,575.86 अंक यानी 4.35 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बाजार में इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण केवल सात कारोबारी सत्रों में 12,49,059.88 करोड़ रुपये बढ़कर रिकार्ड 2,74,69,606.93 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 4.4 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कमजोर वैश्विक रुख और चीन के सकल घरेलू उत्पाद के निराशाजनक आंकड़ों के बावजूद भारतीय बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। जुलाई-सितंबर की तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रह गई है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com