भोपाल: भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय कैप्टन विराट कोहली के आउट होने से हताश होकर आत्मदाह करने वाले शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। रतलाम में केरोसिन डालकर आग लगाने से झुलसे रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई।

खबरों के मुताबिक 63 साल के बाबूलाल बैरवा डीजल शेड के रिटायर्ड कर्मचारी थे। 5 जनवरी की रात बैरवा अंबेडकरनगर जावरा रोड स्थित अपने घर पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच देख रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के तीन विकेट गिरने पर उन्हें गहरा धक्का लगा। भारतीय टीम कैप्टन विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए तो वे इतने हताश हो गए कि उन्होंने केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगा ली।
घटना के बाद उनके परिवार और पड़ोसियों ने आग बुझाई। आग से बाबूलाल बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें तुरंत पुणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। और मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features