गर्मी का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान 45 से और ऊपर जाएगा। दिल्ली में तो लू अभी से चलने लगी है। तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी में आरामदायक ठंडी हवा के लिए लोगों को कुछ न कुछ तो करना ही होगा। एसी का बिल लोगों के पसीने छुड़ा रहा है जबकि पंंखे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अगर बिजली चली जाए तो और मुश्किल है। इसलिए बाजार में गर्मी को देखते हुए बैटरी के पंखे लांच हुए हैं। आइए जानते हैं इनकी खासियत।

बिना बिजली के चलेंगे पंखे
गर्मी में बार-बार पावर कट होने की वजह से एसी लोड नहीं उठा पाता है और अगर पंखा भी न चले तो घर में रहना मुश्किल है। ऐसे में आप पावर की चिंता किए बिना आराम से बिना बिजली के हवा में रह सकते हैं। कई कंपनियों की ओर से ऐसे कम पैसे में पंखे लांच किए गए हैं जिनमें बैटरी लगी हुई है। ये पंखे आसानी से काम करते हैं जब बिजली जाती है तब। काफी देर तक चार्ज करने बाद चल सकते हैं। कई कंपनियां अभी बाजार में अपने उत्पाद के साथ आई हैं।
इन कंपनियों की मांग
बजाज की ओर से मिनी 110एमएम 10 वाट फैन यूएसबी चार्जर के साथ आ रहा है। इसमें बड़ी कंपनी की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज होने पर चार घंटे तक चल सकती है। आप इसे किसी मेज में भी फिट कर सकते हैं। यह काफी अच्छा साइज में है। कीमत 1200 रुपए के करीब है। वहीं, स्मार्टडेविल कंपनी की ओर से पोर्टेबल मेज फैन बाजार में आया है। यह बैटरी के साथ है। इसमें शोर नहीं होता है और हवा अच्छी आती है। आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। चाहे आॅफिस में या घर या फिर पिकनिक पर भी। यह एक बार चार्ज करेंगे तो 14 से 15 घंटे तक चलेगा। इसको 2000 रुपए लगभग में खरीद सकते हैं। इसमें 3000एमएएच की बैटरी है। 
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					