#Sunanda Pushkar: कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप

नई दिल्ली: चर्चित सुंनदा पुष्कर की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आखिर चार वर्ष की लंबी जांच के बाद उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर के खिसलाफ उकसाने व प्रताडऩा के आरोप में आरोपपत्र दायर कर दिया।


सुनंदा पुष्कर ने 17 जनवरी 2014 में होटल में आत्महत्या कर ली थी। पटियाला हाउस स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के समक्ष दायर आरोपपत्र में एकमात्र थरूर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपपत्र व उससे जुड़े करीब तीन हजार पृष्ठों अदालत के समक्ष पेश किए है। अदालत ने आरोप पत्र पर सुनवाई 24 मई तय की है।

पुलिस ने सुंनदा की मेडिकल रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट व एक्सपर्ट की राय आधार पर आरोप पत्र दायर किया है। 17 जनवरी 2014 की रात को सुनंदा होटल लीला प्लेस के सुइट में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थी। पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया है।

यानि फिलहाल थरूर को राहत ही माना जा रहा है। 22 अगस्त 2010 को थरुर व सुनंदा का विवाह हुआ था। तय कानून के तहत विवाह से सात वर्ष के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण धारा 498ए भी जोड़ी गई है यानि वैवाहिक जीवन मे प्रताडना व क्रूर बर्ताव करना का आरोप लगाया गया है। थरुर लोकसभा में केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करते हैं।

पुलिस ने सभी से कमरें को सील कर दिया था और हाल ही में अदालत के निर्देश पर रूम को होटल प्रबंधन के हवाले किया गया है। अप्रैल माह जांच के लिए गठिति विशेष जांच दल एसआईटी ने पूरी तरह से पेशेवर और वैज्ञानिक जांच करने के बाद आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 173 के तहत रिपोर्ट तैयार की थी।

मैंने दाखिल की गई निरर्थक चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और उसका पूरे जोर शोर से विरोध करने का मन बना लिया है। मेरी तरफ से उकसाए जाने की बात को छोड़ भी दें तो कोई भी जो सुनंदा को जानता हैए वह इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि वह कभी आत्महत्या कर सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com