सुरजेवाला ने कश्मीर से मजदूरों के पलायन पर मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कश्मीर से मजदूरों के पलायन पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर भी भाजपा को घेरा है. उन्होंने एक आर्टिकल साझा करते हुए ट्वीट किया कि, वादा तो था आशियाने बसाने का, पर काम हो रहा आशियाने उजाड़ने का. वादा तो था कश्मीरी पंडितों को बसाने का, उग्रवाद के चलते समय है घर छोड़ चले जाने का. जुमलों और हक़ीक़त में यही अंतर है.” दरअसल, सुरजेवाला द्वारा ट्वीट की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती हत्याओं के खौफ से माइग्रेंट वर्कर्स वहां से निरंतर पलायन कर रहे हैं.

वहीं, सुरजेवाला के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जयंत तिकलकर ने लिखा है कि ‘जब कश्मीरी पंडितो को भगाया जा रहा था तब केंद्र मे कान्ग्रेस की सरकार ही थी,तब कान्ग्रेस क्या सो रही थी। आज प्रधान मंत्री आवास योजना मे मकान तो मिल रहे है।’ वहीं अजय गिरी ने लिखा कि, ‘कांग्रेस हमेशा देश के गद्दारों के साथ खड़ी रही है,, आज लगातार भारतीय सेना कश्मीर के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, कश्मीर की घटना से कांग्रेस को प्रसन्न नहीं होनी चाहिए, यही कारण है कि आज देश में कांग्रेस का सबसे बुरा दिन आया है।’

Dp सैनी ने लिखा कि, ‘नेहरू के पापों को भुगतना पड़ रहा है देशवासियों को। कुछ तो शर्म करो।’ वहीं, दीपक गोयल ने अपने कमेंट में लिखा कि, ‘आप की पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है ये चुनाव आ रहे है इस लिए हो रहा है, मतलब आप की पार्टी मानती है ये आतंकियों का काम नही है, एक तरफ आप की पार्टी आतंकियों को क्लीन चिट दे रहे है दूसरी तरफ आप यहां आ कर राजनीति कर रहे है थोड़ी भी शर्म नही आती है ना ?’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com