लखनऊ: खाने में लोगों की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को बहुत ज्यादा तीखा और मसालेदार खाना पसंद होता है तो कोई ऐसा भी होता है जिसकी जुबान पर अगर थोड़ी सी भी मिर्च का स्वाद आ जाए तो आंखों से पानी और कान से धुआं निकलने लग जाता है। लेकिन आज हम इस बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि तीखा पसंद या नापसंद करने का संबंध आपकी सेक्स लाइफ से भी है।
इस नई स्टडी की मानें तो अगर आप स्पाइस लवर हैं यानी आपको खाने में तीखा और मसालेदार खाना पसंद है तो इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि आप अपने बेडरूम में भी अपनी सेक्स लाइफ को काफी स्पाइसी और रोमांचक बनाकर रखते होंगे। वनपोल की तरफ से करवाये गए इस सर्वे के नतीजे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वैसे लोग जो तीखा खाना पसंद करते हैं वे कम तीखा खाने वालों की तुलना में ज्यादा सेक्स करते हैं।
इस सर्वे में 2 हजार पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया था और उनसे कई सवाल पूछे गए जिसमें उनकी लाइफस्टाइल, पर्सनैलिटी और खाने में तीखा और मसालेदार पसंद करने जैसे सवाल शामिल थे। साथ ही उन्हें 1 से 4 के बीच में स्पाइसी फूड पसंद करने को लेकर रेटिंग भी देनी थी जहां 1 का मतलब था तीखा बिलकुल पसंद नहीं और 4 का मतलब था बहुत ज्यादा तीखा पसंद करना।
सर्वे के नतीजे बताते हैं कि वैसे लोग जो अपने खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए उसमें हॉट सॉस और चिली ऐड करते हैं वे महीने में 5.3 टाइम्स सेक्स करते हैं जबकि तीखा बिलकुल पसंद नहीं करने वाले लोग एक महीने में 3.2 बार सेक्स करते हैं।
यानी साफ है कि तीखा पसंद करने वाले लोग ज्यादा सेक्स करते हैं। ज्यादा तीखा खाने का संबंध सिर्फ बेडरूम में ज्यादा ऐक्शन से नहीं है बल्कि तीखा पसंद करने वाले लोग तीखा बिलकुल नहीं खाने वालों की तुलना में ज्यादा अडवेंचरस भी होते हैं। तीखा पसंद करने वाले लोग, तीखा न खाने वालों की तुलना में ज्यादा ट्रैवल करते हैं, ज्यादा खुश रहते हैं, ज्यादा सामाजिक होते हैं और ज्यादा एक्सर्साइज भी करते हैं।