Swiggy Instamart ने की एनुअल सेल की घोषणा, 90% तक मिलेगा डिस्काउंट

Swiggy’s Instamart ने शनिवार को अपनी पहली एनुअल सेल लॉन्च करने का ऐलान किया। इसे Instamart Quick India Movement 2025 सेल नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत की ‘क्विकेस्ट सेल’ होगी और इसमें ऑर्डर सिर्फ 10 मिनट के अंदर डिलीवर होंगे। ये सेल 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी। घोषणा का समय खास है क्योंकि Amazon और Flipkart भी इसी टाइम अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल शुरू कर रहे हैं। Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days दोनों 23 सितंबर से शुरू होंगे। Swiggy Instamart Quick India Movement 2025 सेल की डिटेल कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि Instamart क्विक इंडिया मूवमेंट 2025 सेल 10 दिन तक चलेगी। ये 19 सितंबर को शुरू होगी और 28 सितंबर को खत्म होगी। यूजर्स इसे Swiggy ऐप और Instamart ऐप दोनों पर एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डील्स मिलेंगी। कुछ प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। डील्स इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन और डाइनिंग, ब्यूटी और पर्सनल केयर, टॉयज और कई दूसरी कैटेगरीज में होंगी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com