स्वाइन फ्लू का कहर: 23 मरीजों को हुआ स्वाइन फ्लू, अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई

स्वाइन फ्लू का कहर: 23 मरीजों को हुआ स्वाइन फ्लू, अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है। राजधानी में शुक्रवार को 23 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। जिसमें सबसे अधिक 69 मरीज देहरादून, 26 मरीज अन्य जनपदों एवं 15 अन्य राज्यों के हैं।स्वाइन फ्लू का कहर: 23 मरीजों को हुआ स्वाइन फ्लू, अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गईफेसबुक पर देश के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले युवक की जमानत याच‌िका हुई खारिज

दून में स्वाइन फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है। जिसे देखते हुए प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जनपदों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से समस्त जनपदों के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश, दून नवादा निवासी 52 वर्षीय बतिया देवी, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय ममता, पंडितवाडी दून निवासी 41 वर्षीय गुरविंदर कौर, कनखल हरिद्वार निवासी 30 वर्षीय नितिन गुप्ता, काशीपुर ऊधमसिंह नगर निवासी 71 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता, सहारनपुर निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर प्रसाद, हाथीबड़कला दून निवासी 26 वर्षीय सिम्मी गुप्ता, रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी 55 वर्षीय उमा देवी, वनखंडी ऋषिकेश निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र प्रकाश, अनीता, जावेंद्र बत्रा, पूरन सिंह, हीना देवी, श्रीराम, महेश गर्ग, खुशी राम, उपमा, अक्षभय आदि मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com