भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल केपटाउन के न्यूलैंड में खेला गया. जिसमे अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी भारतीय टीम ने रोमांचक और निर्णायक मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की. भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी जीत कर अफ्रीकी जमीं पर दोहरा इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम की कप्तानी कल के मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा ने की.
नियमित कप्तान कोहली कल के मैच में मैदान में नहीं उतरे. लेकिन, फिर भी उन्होंने फैंस को निराश नहीं होने दिया. वे मैदान में मौजूद नही रहे. लेकिन इसके बावजूद वे चर्चा का विषय बने रहे. दरअसल, मैच की शुरुआत से ठीक पहले कोहली स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस से मिलने गए और उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया. जैसे ही कोहली फैंस के पास पहुंचे वैसे ही चारो और से दर्शको ने कोहली को घेर लिया. 
इसके बाद कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया. और अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए. साथ ही कई फैंस ने कोहली की तस्वीरें भी खींची. कोहली के फैंस भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. कल के मैच में टॉस हार कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना 43 और धवन 47 रन की उपयोगी पारी के सहारे 172 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 165 रन ही बना सकी. और उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुरश रैना को ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि, भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features