टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद अब टी20 इंटरनेशनल सीरीज का घमासान शुरू होगा। मेजबान टीम ने पहले टेस्ट और फिर वन-डे सीरीज में श्रीलंका को मात दी। अब उसका इरादा टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतकर साल का शाही अंत करने का होगा। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 20 दिसंबर को खेला जाएगा।
सचिन के बेटे अर्जुन ने इस टीम के बल्लेबाजों पर ढहाया कहर….
हालांकि, पहले टी20 इंटरनेशनल से पूर्व क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका लगा है। क्रिकेट फैंस को टिकट नहीं मिल रहे हैं। टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं की बात सामने आई है।
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) ने घोषणा की थी कि गैलरी के टिकट शनिवार और रविवार को बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिर अधिकारियों ने काफी देर से टिकटों के काउंटर पर ये जानकारी भेजी कि टिकट उपलब्ध नहीं हैं।
कटक के असुरेश्वर के दीपक सामल ने दो दिन टिकट खरीदने का प्रयास किया, लेकिन उनके हाथ निराशा लगी। इंडियन एक्सप्रेस ने दीपक के हवाले से कहा, ‘ओसीए प्रशासकों ने 16 और 17 दिसंबर को टिकट बेचने का फैसला कियाथा। फिर क्यों उन्होंने फैसला बदला और पहले ही दिन सभी टिकट बेच दिए? काउंटर से टिकट नहीं मिले तो मैंने ब्लैक में 2000 रुपए में टिकट खरीदा, जिसकी असली कीमत 600 रुपए हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features