लखनऊ: नवाबों की नगरी लखनऊ में करीब 24 साल बाद अंतराष्टï्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। शहर के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 नवंबर को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मुकाबले का जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में इंटरनैशनल क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा।

लखनऊ में आखिरी इंटरनैशनल क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्री लंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था। इसके बाद सारे इंटरनैशनल मैच और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए। अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है। स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते है। इस स्टेडियम में 9 पिचें हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है और दूधिया रोशनी का शानदार इंतजाम है।
क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर इतनी अधिक दीवानगी है कि आनलाइन टिकट कुछ घंटों में ही खत्म हो गए जबकि ऑफ लाइन टिकटों के लिए दो दिन तक लंबी कतारें लगी रही। मैच शुरू से होने से तीन दिन पहले एक भी टिकट नही बचा है। ऐसी स्थिति तब है जबकि मैच का सबसे कम टिकट 1000 रुपये का था तथा बॉक्स का टिकट करीब 23 हजार रुपये का था। लखनऊ में करीब 24 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा इसलिए यूपीसीए इसे सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। अग्रवाल ने कहा कि मैच को देखने के लिए लखनऊ के अलावा पास के जिलों उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी और रायबरेली के दर्शक आ रहे हैं।
इसलिए क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा और उनके आराम से मैच देखने के सभी इंतजाम किए गए हैं। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस टी-20 मैच को देखने के लिये प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने का कार्यक्रम है। इकाना स्टेडियम में छह नवम्बर को खेले जाने वाले भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।
इसे लेकर शहर के सभी इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। मैच के दिन स्टेडियम के दो किलोमीटर के दायरे को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी पर लगाये गए सभी पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बता दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि छोटी दीवाली के मौके पर राजधानी में क्रिकेट मैच का आयोजन लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
क्योंकि इस दौरान बाजार, मॉल्स और सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में खासी भीड़ मौजूद होती है। उसी दिन मैच का आयोजन रखे जाने से सुरक्षा इंतजाम और स्टेडियम के अंदर व बाहर इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने बताया कि छह पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features