लैपटॉप के अंदर मिलेगा टैबलेट, जानिए लेनोवो कंपनी का नया प्रोडक्ट

       लेनोवो की ओर से कुछ ही दिन में एक लैपटॉप बाजार में उतारा जाएगा। इस लैपटॉप में ऐसी खासियत है कि यह कई कंपनियों को पीछे कर रहा है। लैपटॉप में ही लोगों को एक टैबलेट भी मिलेगा जिसका वे उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा लैपटॉप में भी काफी खास बात है। यह प्रोडक्ट लेनोवो की ओर से जल्द ही लांच किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी और खास बात।

क्या है खासियत
लेनोवो की ओर से यह नया लैपटॉप लांच किया गया है। यह 17 इंच का बताया जा रहा है। इसका नाम लेनोवो थिंकबुक प्लस है जो अब तक के सबसे अच्छे डिजाइन में से एक बताया जा रहा है। इसमें अंदर ही एक टैबलेट भी है जो इसे अलग बनाती है। यह जानकारी मीडिया पर छाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, इसमें विंडोज 11 का उपयोग दिखाया गया है। साथ ही जहां कीबोर्ड है वहां पर एक दूसरी स्क्रीन भी लगी हुई है जो थोड़ी बहुत टैबलेट से मिल रही है। ऐसे में बताया जा रहा है कि यह टैबलेट है क्योंकि यह बिना कीबोर्ड के स्क्रीननुमा है।

फीचर्स के मामले में कमाल
लेनोवो का थिनबुक काफी स्मार्ट और पतला होगा। यह देखने में कई लैपटॉप को टक्कर दे रहा है। साथ ही डिजाइन के तौर पर भी यह काफी बेहतर है। इसमें स्टार्ट मेनू काफी शानदार दिख रहा है जो लोगों को आकर्षित करता है। साथ ही कुछ शाार्टकट आपको अन्य सुविधाओं तक पहुंचाएंगे। जो तस्वीरें मीडिया में छाई हुई हैं उन्हें लीक बताया जा रहा है लेकिन उससे काफी हद तक बाजार में चर्चा शुरू हो गई है। थिनबुक प्लस में दो यूएसबी-सी और दो यूएसबी -ए दी गई है। साथ ही 3.3 एमएम का हेडपोन और इंटरफेस कार्डन स्पीकर हरमन इसमें लगा है। यह अभी तक जनवरी 2022 में लांच करने की बात सामने आ रही है। इसके लिए 5 जनवरी तारीख बताई गई है। हालांकि यह पूरी तरह साफ नहीं है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com