Tanvi The Great के ट्रेलर से इंप्रेस हो गए Shah Rukh Khan

पिछले चार दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) अब सिर्फ अभिनेता नहीं बल्कि निर्देशक भी बन चुके हैं। यूं तो उन्होंने साल 2002 में ही निर्देशन का जिम्मा संभाल लिया था, लेकिन फिर उन्होंने लंबा ब्रेक लिया और एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठकर एक दिल छू लेने वाली फिल्म का निर्देशन किया।

अनुपम की अपकमिंग डायरेक्टोरियल मूवी तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) है जो इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया और यह जारी होते ही दर्शकों के दिलों को छू ले गया। हाल ही में, शाह रुख खान ने भी तन्वी द ग्रेट का रिव्यू किया है।

तन्वी द ग्रेट पर शाह रुख ने दिया रिएक्शन
तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर देखकर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तुरंत अपने दोस्त अनुपम खेर की तारीफ करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर जिन्होंने हमेशा जोखिम उठाया है, चाहे वह अभिनय हो, फिल्म निर्माण हो या जीवन। तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर बहुत बढ़िया लग रहा है। इस सफर के लिए शुभकामनाएं।”

क्या है तन्वी द ग्रेट की कहानी?
अनुपम खेर निर्देशित तन्वी द ग्रेट की कहानी ऑटिस्टिक से पीड़ित एक लड़की तन्वी की है जो अपने पिता का ख्वाब पूरा करने के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का फैसला करती है। हालांकि, ऑटिस्टिक होने के चलते उसके सामने कई चैलेंजेस आते हैं। वह कैसे अपनी कमियों को ताकत बनाकर आगे बढ़ती है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।

फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त निभा रही हैं, जबकि उनके दादा के रोल में अनुपम खेर हैं। फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com