जियो और एयरटेल को टक्कर देगा टाटा का फाइबर इंटरनेट, जानिए

देश में इस समय एक सरकारी उपक्रम को मिलाकर कुल तीन ही कंपनियां ऐसी हैं जो लोगों को मोबाइल सेवा दे रही हैं। इनमें सबसे मुनाफे में जियो है जिसने अपने एक से बढ़कर एक प्लान और शुरू में सस्ता व मुफ्त इंटरनेट की लत डालकर अपना बिजनेस काफी बढ़ाया। दूसरी तरफ एयरटेल भी है जो बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। वोडाफोन और आइडिया काफी मुश्किलों से जूझते हुए भी मुकाबला कर रही है और बीएसएनएल को प्रतिस्पर्धा में काफी पीछे है। ऐसे में इंटरनेट की स्पीड को मामले को लेकर हर कंपनी अपना एक नया प्लान जारी कर रही है और उसमें सुविधाएं दे रही हैं। मौजूदा समय में एयरटेल और जियो का फाइबर प्लान काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लोग अपने घर और दफ्तर में लगा रहे हैं। लेकिन टाटा ने भी ब्राडबैंड के क्षेत्र में अपने टाटा प्ले फाइबर को उतार दिया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी खूबियां।

टाटा दे रहा बेहतरीन सेवा
अभी टाटा की ओर से टाटा स्काई चल हा है जो लोगों को फाइबर सेवा भी उपलब्ध करा रहा है। इसमें कई प्लान हैं। लेकिन अब टाटा की ओर से 1जीबीपीएस वाला प्लान लाया जा रहा है। यह ब्राडबैंड प्लान जियो और एयरटेल को टक्कर दे सकता है। यह प्लान 3600 रुपए महीने का है और आपको इसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड तो मिलेगी ही साथ ही 3300 जीबी इंटरनेट भी मिलेगाष हालांकि जब इंटरनेट खत्म होने पर स्पीड 3एमबीपीएस पर आएगी। यह प्लान वैसे तो देखा जाए काफी महंगा भी है और सही भी। तीन महीने का प्लान 10 हजार 800 में और छह माह का प्लान 19 हजार 800 में मिलेगा।

जियो और एयरटेल का प्लान
जियो के फाइबर प्लान की बात करें तो यह 3300 जीबी इंटरनेट देता है और यह भी करीब 4 हजार रुपए वसूल करता है। लेकिन इसमें आपको अमेजन प्राइम के अलावा नेटफिलक्स, डिज्नी हॉटस्टार की सेवा मिलती है और अन्य  कई सेवाएं भी दी जाती है। इससे यह लोकप्रिय बना हुआ है। वहीं एयरटेल एक्सट्रीम को देखें तो यह भी करीब 4000 रुपए में 1जीबीपीएस की हाईस्पीड के साथ इंटरनेट देता है। यह 3500जीबी इंटरनेट के अलावा आपको अमेजन प्राइम, डिज्नी व अन्य सेवाएं देता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com