टोक्यो ओलंपिक 8 अगस्त को समाप्त हो चुके हैं। इस बार भारत को ओलंपिक में 7 मेडल हासिल हुए हैं। इनमें से दो सिल्वर व एक गोल्ड है और बाकी के चार ब्रॉंज़ मेडल हैं। खास बात तो ये है जहां एक ओर देश में मेडल लाने वालों का सम्मान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को कोई पूछ भी नहीं रहा है। हालांकि अब मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाएगा। इसका जिम्मा एक भारतीय कंपनी ने अपने सिर पर लिया है। तो चलिए जानते हैं कि मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को आखिर कौन सी कंपनी सम्मानित कर रही है और सम्मान में क्या देगी।
इन खिलाड़ियों के करेगी ये कंपनी सम्मानित
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ओलंपिक में मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है। टाटा मोटर्स ने गुरुवार को एक खास घोषणा की है। दरअसल कंपनी टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने वाले खिलाड़ियों को अल्ट्रोज कार देने वाली है। जो खिलाड़ी ओलंपिक में इस बार पदक से चुके हैं उनमें गोल्फर अदिति अशोक, पहलवान दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम के सभी सदस्य भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘सिल्वर गर्ल’ ने दिखाया फैशन का जलवा, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं खूबसूरत
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव व पृथ्वी शॉ क्रिकेट छोड़ कर रहे ये काम, वीडियो वायरल
टाटा मोटर्स ने जारी की ये विज्ञप्ति
कंपनी की ओर से खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है और उसमें लिखा है, ‘ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों को जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया पर पदक ला पाने में सफल नहीं हुए, हालांकि खेल के प्रति देश के युवाओं को प्रेरित किया है, उन सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के लिए ओलंपिक में पदक व पोडियम पर खड़े होने वाले खिलाड़ियों ने देश के युवाओं के खेलने के लिए प्रेरित किया है। कुछ खिलाड़ी भले ही पदक पाने से चूक गए हों पर उन्होंने अपने खेल से लाखों भारतीयों का दिल जरुर जीत लिया है। वे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए सच्ची प्रेरणा हैं।’ टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हिकल बिजनेस के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने ये विज्ञप्ति जारी की है।