शेयर मार्केट के बाजार में पिछले कुछ दिनों से निराशा के बादल हैं। सबसे ज्यादा निराशा आईपीओ लाने वाले और उनको खरीदने वालों को हुई है। एलआईसी जैसी धाकड़ कंपनी के आईपीओ गिरते ही लोगों को काफी बड़ा धक्का लगा है। अभी तक एलआईसी उबर नहीं पाया है। हालांकि अब बाजार में एक खबर से उत्साह का माहौल दिख रहा है। बताया जा रहा है कि टाटा समूह अपनी कंपनी टाटा टेक्नोलाजी का आईपीओ जल्द ही लांच कर सकती है। यह इसी वर्ष होगा। टाटा टेक्नोलाजी के आईपीओ के आने से काफी हद तक लोगों को उम्मीद है कि कुछ कमाई होगी। आइए जानते हैं।
मुनाफे वाली कंपनी है टाटा
टाटा समूह कई देशों में निवेश कर रही है। इसके अलावा इसके न केवल एक सेक्टर में बल्कि विभिन्न सेक्टरों में अच्छी पकड़ है और सभी ओर मुनाफा भी है। अगर बात करें टाटा टेक्नोलाजी की तो यह भी काफी बड़ी कंपनी है। इसके पूरी दुनिया में 18 वितरण केंद्र बने हुए हैं। इसमें कर्मचारियों की संख्या करीब साढ़े नौ हजार है। यह कंपनी टाटा मोटर्स जो आटो मेकर है उसकी सब्सिडरी फर्म है।
कब तक आएगा आईपीओ
टाटा की आईपीओ की घोषणा होने के बाद लोग इसमें अपनी नजर गड़ा चुके हैं और इंतजार में हैं कि तिथि की घोषणा भी हो जाए। बताया जा रहा है कि यह 18 साल में पहली बार है कि टाटा समूह अपनी किसी कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए ला रही है। अगर वैसे देखें तो यह मार्केट कैपिटल की नजर से देश की दूसरी बड़ी कंपनी है और टीसीएस काफी फेमस है। टीसीएस का आईपीओ 2004 में लांच हुआ था और शेयर सूचीबद्ध हुए थे। टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलाजी में 74 फीसद की हिस्सेदारी है और यह आटोमोटिव के अलावा एयरोस्पेस, औद्योगिक मशीन और आटोनाम, विद्युतीकरण व डिजिटल में निवेश कर रहा है। इसका राजस्व साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है और हेडआफिस पुणे में है।
GB Singh