मुम्बई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने मंगलवार को इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम इंडिया ने अंबाती रायुडू और सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का ईनाम देते हुए वन.डे टीम में शामिल किया है जबकि मनीष पांडे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चोटिल केदार जाधव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज टीम इंडिया को नंबर-1 इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई ट्रेंटब्रिज, 4 जुलाई लॉड्र्स और 17 जुलाई हेडिंग्ले में मैच खेलना है।
भारतीय टीम में विराट कोहली बतौर कप्तान, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव शामिल होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features