इन दिनों टीम इंडिया सहित एशिया की कई क्रिकेट टीमें दुबई यानी की यूएई में मौजूद हैं। दरअसल एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। एशिया की 6 टीमें इसमें हिस्सा भी ले रही हैं। पहला मैच इंडिया–पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसमें इंडिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि आज हम क्रिकेट या क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों के बारे में नहीं बल्कि दुबई के उस होटल के बारे में बात करेंगे जिसमें टीम इंडिया रुकी हुई है। इस होटल का एक रात का किराया सुन कर आपके भी होश उड़ने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस होटल का क्या नाम है और एक रात का कितना किराया देती है टीम इंडिया।
इस जगह पर रुकी है टीम इंडिया
दुबई दुनिया भर में अपने टूरिज्म को लेकर काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में एशिया कप वहां होने की वजह से दुबई में सिर्फ एशियन क्रिकेट टीमें ही नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस भी तेजी से पहुंच रहे हैं। दुबई अथोरिटीज का मानना है कि बेहतर खेल के साथ–साथ सभी टीमों को बेहतर और लग्जरी रहने की जगह भी दी जाए। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को दुबई के पाम जुमेराह रिजाॅर्ट में जगह दी गई है। जब से भारतीय टीम इस रिजाॅर्ट में रुकी है तब से इसकी चर्चा जोरों–शोरों से होने लगी है। फैंस इसके लग्जरी होने के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये रिजाॅर्ट दुबई का सबसे आलीशान और लग्जरी रिजाॅर्ट है। इस रिजाॅर्ट के अंदर मार्केट, सिनेमा सब कछ मौजूद है। शाॅपिंग माॅल के साथ–साथ रिजाॅर्ट में 3d,4dx सिनेमा भी है।
ये भी पढ़ें– स्टीव स्मिथ ने किया T20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लान का खुलासा
ये भी पढ़ें– एशिया कप टीमों के कप्तानों को उनके बोर्ड देते हैं इतनी सैलेरी
एक दिन का इंडियन टीम इतना पे करती है
बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है इसलिए भारतीय टीम को बोर्ड ने दुबई के सबसे आलीशान रिजाॅर्ट में रुकवाया है। इस रिजाॅर्ट में रुकने के लिए एक दिन का 30 हजार रुपये देना होता है। इसके साथ ही ये कीमत कई बार एक दिन के हिसाब से 50-80 हजार तक भी पहुंच सकती है। रिजाॅर्ट के हर रूम से शानदार व्यू देखने को मिलता है। दुबई का खूबसूरत नजारा इसके किसी भी रूम से देखा जा सकता है। रिजाॅर्ट में स्विमिंग पूल, वाॅर्ट स्पोर्ट्स तक की भी सुविधा है।
ऋषभ वर्मा