टीम इंडिया ये 4 खिलाड़ी खरीदे गए करोड़ों, पर हो रहे फ्लाॅप

इस समय देश भर में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। कई खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जो सस्ते में खरीदे गए पर टीम के लिए रामबाण साबित हो रहे। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो काफी महंगे खरीदे गए पर टीम के लिए फ्लाॅप साबित हो रहे हैं। आज हम इस आईपीएल का हिस्सा बनने वाले ऐसे ही पांच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की बात करेंगे जो खरीदे तो करोड़ों में गए हैं पर वे सभी टीम के लिए फ्लाॅप साबित हो रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की बात की जाए तो उनके बेहतरीन खेल से भला कौन वाकिफ नहीं हैं। वे आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों की श्रेणी में भी आते हैं। हालांकि अब तक के सीजन में इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। रोहित को मुंबई इंडियंस की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि रोहित ने इस सीजन में कुल 9 मैच खेले हैं और अब तक सिर्फ 155 रन ही बनाए हैं।

अक्षर पटेल

भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल को दिल्ली की टीम ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा। ये टीम के लिए महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। इस सीजन अक्षर पटेल फ्लाप साबित हो रहे हैं। इन्होंने 8 मैचों में 103 रन बनाए और 4 विकेट लिया है।

विराट कोहली

विराट कोहली की किस्मत तो करीब दो साल से ही उनसे रूठी हुई है। इस आईपीएल भी वे कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए हैं। वे थोड़ा-बहुत भी नहीं चल पाए और इस सीजन बुरी तरह से फ्लाप हो गए। बैंग्लोर ने उन्हें मेगा आक्शन में 15 करोड़ रुपये दे कर खरीदा और वे टीम के लिए रमाबाण साबित नहीं हो पाए। इन्होंने इस सीजन आईपीएल में 9 मैच खेले और अब तक सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं।

ये भी पढ़ें-भारतीय टीम की इस महिला खिलाड़ी की खूबसूरती देखी क्या

ये भी पढ़ें-तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने जहीर खान को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

मोहम्मद सिराज

इन्होंने बैंग्लोर ने सात करोड़ में खरीदा था। इन्होंने अब तक 10 मैच खेले और 8 विकेट ही अपनी झोली में डाल पाए। इस आईपीएल में सिराज ने 9.89 की इकोनाॅमी से रन लुटाए हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com