क्रिकेट एक ऐसा खेल है कि उसमें कभी भी कुछ भी निश्चित नहीं रहता है। न जीत निश्चित रहती है न हार। इन्फैक्ट अगले मैच में किस मैदान पर कौन सा खिलाड़ी सटीक खेल सकता है उसके आधार पर टीम से कोई भी निकाला जा सकता है व टीम में कोई भी ऐड किया जा सकता है। ऐसे में एक बेहद अजीब खबर सामने आ रही है कि आईसीसी टी 20 क्वालीफायर टूर्नामेंट में एक मैच सिर्फ 16 गेंदों पर ही खत्म हो गया। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा कैसे और क्यों हुआ। साथ ही जानेंगे कि टीमों का स्कोर कितना–कितना रहा।
ये टीम महज 24 रन बना कर हुई ऑल आउट
क्रिकेट के मैदान पर हर दिन रिकाॅर्ड बनते व टूटते रहते हैं। ऐसे में खिलाड़ी व बल्लेबाज नए रिकाॅर्ड बनाने व पुराने रिकाॅर्ड तोड़ने की भरसक कोशिश करते हैं। ऐसे में एक मैच अगर 16 गेंदों में ही खत्म हो जाए तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर टीमों का स्कोर कितना रहा। आज हम एक टी20 मैच की बात करेंगे जिसमें एक टीम ने बहुत जरा सा स्कोर बनाया। वो स्कोर इतना छोटा था कि दूसरी टीम ने 16 गेंदों पर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आईसीसी महिला टी20 क्वालीफायर की बात करें तो इसमें फ्रांस ने 16.1 ओवर में ऑल आउट होकर महज 24 रन ही बनाए थे। ये पारी फ्रांस ने आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। ये मैच अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- शामी की पत्नी ने किया बेटी का ये हाल, अब सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल
ये भी पढ़ें- इन्होंने बनाया टी 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कोई पुरुष नहीं कर पाया ये काम
16 गेंदों पर 25 रन बनाकर जीता मैच
बता दें कि फ्रांस ने अपनी पारी पहले खेलते हुए आयरलैंड को महज 25 रनों का लक्ष्य दिया। इस छोटे से लक्ष्य को आयरलैंड ने पूरा करने में 20 ओवर नहीं लिए बल्कि महज 16 गेंदें ही खेलीं। बता दें कि फ्रांस ने अपनी पारी में आयरलैंड के एक ही खिलाड़ी को अपने 7 विकेट दे डाले थे। आयरलैंड को पूरे ओवर खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी बस खिलाड़ी मैदान पर उतरे और 16 गेदें खेलकर मैच अपने नाम कर लिया। ये सुनने में अविश्वसनीय लगता होगा पर ये हकीकत है। खास बात तो ये है कि आज तक किसी ने भी चाहे महिला हो या पुरुष गेंदबाज टी20 में 7 विकेट नहीं चटकाए हैं पर ये कारनामा इस मैच में हो गया।
ऋषभ वर्मा