नई दिल्ली। गूगल ने अब एक ऐसा कैमरा तैयार किया है, जो खुद ब खुद की फोटो और वीडियो बनाने में सक्षम है। इस कैमरे को क्लिप्स नाम दिया गया है। यह ऐसा कैमरा है जो कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके यह समझ जाता है कि कब फोटो क्लिक करना है और विडियो शूट करना है।
इस कैमरे को अब प्ले स्टोर पर खरीदा जा सकता है। भले ही इसकी बिक्री शुरू कर दी गई हो लेकिन खरीदने के बावजूद इसकी डिलिवरी तुरंत नहीं की जाएगी।
रिपोट्र्स के मुताबिकए लगभग रुपये कीमत वाले इस कैमरे को फरवरी तक डिलिवर किया जाएगा। यह क्लिप कैमरा खुद को सिचुएशन के हिसाब से अजस्ट करता है और अपने डिग्री ऐंजल से शानदार फ्रेम क्रिएट कर सकता है।
खबरों के मुताबिक, कैमरा ऑटोमैटिकली फोटो कैप्चर करने के लिए मोमेंट-नाम के ऑफलाइन मशीन लर्निंग मॉडल और विजुअल प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल करता है। यह कैमरा लोगों के भाव, लाइटिंग और फ्रेमिंग को समझने में भी काफी स्मार्ट है।