नई दिल्ली, Tecno ने भारत में Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है। यह टेक्नो का 6000mAh वाला सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्राइड गो एडिशन पर काम करेगा।
Tecno Pop 5 Pro की कीमत
Tecno Pop 5 Pro सिंगल रैम वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 8,499 रुपये है। ग्राहक फोन को Ice Blue, Deepsea Luster और Sky Cyan कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन को सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Tecno Pop 5 Pro की भारत में Realme C11 स्मार्टफोन से टक्कर होगी। जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। Realme C11 स्मार्टफोन भी 6000mAh बैटरी और 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
Tecno Pop 5 Pro में एक 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 32 जीबी इंटरनल स्टोटरेज मिलेगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करेगा।
14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा Tecno pop 5 Pro स्मार्टफोन
Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में 14 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। जबकि 2 मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस दिया जाएगा। वही सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन माइक्रो स्प्लिट फ्लैश लाइट और एडजेस्टेबल ब्राइटनेस मिलेगी। फोन बैटरी लैब और अल्ट्रा पावर सेविंग मोड के साथ आएगा। जिससे फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।