क्या है 84 दिन का प्लान
रिलायंस जियो की ओर से 84 दिन की वैधता के साथ 666 रुपए का प्रीपेड प्लान है जिसमें उपयोगकर्ता को हर दिन डेढ़ जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। साथ ही आप फोन पर जितनी चाहे उतनी बात करें और जियो का ऐप भी लें। जियो का 1066 रुपए के प्लान में आप 2जीबी इंटरनेट तो पाएंगे ही साथ में बातें और जियो ऐप के अलावा डिज्नी हॉटस्टार भी एक साल तक देखने को मिलेगा। इसी के 1199 वाले प्लान में 3जीबी इंटरनेट रोज और जियो ऐप मिलेगा।
एयरटेल और वी का प्लान
एयरटेल आपको 84 दिन की वैधता का प्लान 455 रुपए में दे रहा है। इसमें कुल 6जीबी इंटरनेट मिलेगा। साथ ही 900 एसएमएस और कॉल की सुविधा होगी। आप अमेजन प्राइम का एक महीने का ट्रायल भी पाएंगे। साथ में शॉ एकेडमी का कोर्स, फास्टटैग में कैशबैक, तीन महीने का अपोलो सब्सक्रिप्शन और हेलो ट्यून के अलावा विंक म्यूजिक मिलेगा। इसी का 719 रुपए के प्लान में रोज डेढ़ जीबी इंटरनेट के साथ ही अमेजन प्राइम एक माह और अन्य सारे सुविधा वही होंगे। इसके 839 रुपए के प्लान में रोज 2जीबी डेटा और काल मिलेगा। अमेजन प्राइम और सारे सुविधा भी वही हैं। वी की ओर से 84 दिन की वैधता में प्लान 459 रुपए में मिलेगा। इसमें कुल 6जीबी नेट और काल के अलावा वीआई टीवी और मूवीज देख पाएंगे। इसके 719 रुपए के प्लान में रोज डेढ़ जीबी डेटा और काल के अलावा वीआई सारी रात का प्लान और वीकेंड में इंटरनेट रोलओवर होगा। साथ ही 839 रुपए के प्लान में 84 दिन तक 2 जीबी इंटरनेट रोज और कॉल के अलावा वीआई का आॅफर व रोलओवर डाटा मिलेगा।
GB Singh