मोबाइल कंपनियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में अब बस कुछ ही कंपनियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं। कुछ साल पहले तक भारत में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल कंपनियां यहां ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रही थीं, लेकिन अब गिनी चुनी कंपनियां ही बची हैं। लेकिन इन कंपनियों में एक कंपनी ने ग्राहकों को ऐसे आफर दिए कि बाकी कंपनियां उससे मुकाबला करने में काफी पीछे नजर आ रही हैं। उसे ग्राहकों को अपना बनाने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौजूदा समय में रिलायंस जियो के अलावा, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया कंपनी ही लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। आइए जानते हैं इन धुरंधर कंपनियों कि ग्राहकों के बीच कैसी है पैठ।
रियालंस जियो के सबसे ज्यादा ग्राहक
कुछ ही सालों में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी रिलायंस जियो मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच अपनी पैठ बढ़ा रही है। उसकी उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात यह है कि उसने कई कंपनियों को इतना पीछे छोड़ दिया कि उसके पास पहुंचने के लिए अभी और मेहनत कंपनियों को करनी होगी। जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च में 79 लाख से अधिक बढ़ गई है। ये इतने हैं कि बाकी की दो कंपनियों की कुल ग्राहक की संख्या भी इतनी नहीं है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों के मुुताबिक रिलायंस जियो ने 79.19 नए लाख ग्राहकों के साथ अपने उपभोक्ताओं की संख्या 42.29 करोड़ कर ली है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने फरवरी में भी 42 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े थे। जो सबसे अधिक थे। एक तरह से देखा जाए तो रिलायंस के 20 करोड़ उपभोक्ता कम है वरना यह भारत की आधी आबादी के हाथ में होते। 24 जून को कंपनी अपनी वार्षिक बैठक में कुछ घोषणाएं भी कर सकती है। इसे लोग लाइव यूट्यूब पर देख सकते हैं।
बाकी दूरसंचार कंपनियां कम हैं
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़े बताते हैं कि भारती एयरटेल ने मार्च में 40.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। यह उसके पिछले कुछ महीने के मुकाबले थोड़े बढ़े हैं। वहीं अगर वोडाफोन-आइडिया कंपननी वीआइ की बात करें तो इसके करीब 10.8 लाख ग्राहक बढ़े हैं। फरवरी में एयरटेल के ग्राहक मार्च 2021 में बढ़कर 35.23 करोड़ पर और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 10.8 लाख बढ़कर 28.37 करोड़ हो गई। जियो को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने में अभी एयरटेल ज्यादा आगे है। उसकी ग्राहकों की संख्या बीते दिनों नंबर पोर्ट करने से भी बढ़ी है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि नंबर पोर्ट से लोग एयरटेल की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
देश में 120 करोड़ के पास टेलीफोन
दूरसंचार नियामक के अनुसार मार्च 2021 में टेलीफोन ग्राहक 1.21 फीसद बढ़े हैं जो अब 120.1 करोड़ हो गई है। शहर में टेलीफोन ग्राहक मासिक आधार पर 0.92 फीसद और गांवों में 1.37 फीसद की वृद्धि हुई है।
वहीं, ब्राॉडबैंड ग्राहक 118 करोड़ हो गए हैं। मासिक आधार पर 1.13 फीसद की बढ़ोतरी हुई। इसमें निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 89.6 फीसद रही। जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी 10.32 फीसद थी। मार्च में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 77.8 करोड़ पहुंची।
GB Singh