फेसबुक कंपनी का वाट्सऐप की नीति शर्त सामने आने के बाद लोगों का रुख टेलीग्राम की तरफ बढ़ गया है। टेलीग्राम भी वाट्सऐप की तरह मैसेजिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। पिछले दिनों इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद कंपनी ने कई नए फीचर शुरू किए थे। अब बताया जा रहा है कि कंपनी वाट्सऐप और जूम को टक्कर देने के लिए एक नया फीचर शुरू करने जा रही है। इससे दोनों की मुसीबत बढ़ सकती है। आइए जानते हैं क्या है नई सुविधा।
वीडियो ग्रुप कॉल की सुविधा
टेलीग्राम ने खुद को अपडेट करने के बाद वीडियो ग्रुप कॉल की सहूलियत अपने उपयोगकर्ताओं को दी है। टेलीग्राम की सेवा आइओएस के अलावा एंड्रायड और डेस्कटॉप ऐप में भी यह लेटेस्ट वर्जन के साथ आ गया है। उपयोगकर्ता ग्रुप वायस चैट को वीडियो कॉनफ्रेंस में बदल सकेंगे।
और क्या है सुविधा, 30 लोग हो सकते हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता के मोबाइल स्क्रीन पर किसी के विडियो को पिन करने का विकल्प होगा जिससे वे कॉल में एक नए यूजर को जोड़ सकेंगे। जो यूजर नए यूजर को जोड़ेगा वह केंद्र में रहेगा। इससे पता चलेगा कि किसने सभी को जोड़ा है। नए फीचर में यूजर आपकी स्क्रीन साझा कर सकते हैं। कैमरा फीड भी साझा करने का विकल्प मिलेगा। जो अमूमन कई सोशल मीडिया मंच में यह सुविधा नहीं थी। बताया जा रहा है कि एक ग्रुप वीडियो कॉल में एक साथ 30 लोग आ सकेंगे। जो वायस चैट में भी आते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही शामिल होने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उपयोगकर्ता केवल फोन ही नहीं हर जगह प्लेटफार्म को उपयोग करने पर यह सेवा पा सकते हैं। जबकि वाट्सऐप के अलावा ग्रुप मीटिंग के लिए मशहूर जूम चैट को भी टेलीग्राम की इस नए फीचर्स से काफी धक्का लगने वाला है। अभी मौजूदा समय में जूम से अभी तकरीबन सौ लोग एक साथ जुड़ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। यह संख्या बढ़नी है। वहीं वाट्सऐप पर अभी यह संख्या कम है। टेलीग्राम की ओर से 30 लोगों की वीडियो चैट के बाद कंपनी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है जिसके बाद जूम को टक्कर देने में टेलीग्राम काफी आगे पहुंच जाएगा। अभी फिलहाल टेलीग्राम की मैसेंजिंग सेवा और वायस सेवा को लोग इस्तेमाल कम कर रहे हैं।
लगातार बढ़ रहे हैं उपयोगकर्ता
जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम के उपयोगकर्ता लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक कंपनी के 400 मिलियन यानी 40 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हो गए हैं। वाट्सऐप की नीति आने और विवादों में घिरने के बाद यह संख्या और तेजी से बढ़ी थी। सबसे खास बात है कि गोपनीय नीति के मामले में टेलीग्राम अभी लोगों के बीच यह विश्वास जगा चुका है कि वह अपने उपयोगकर्ताओं के गोपनीयता का ध्यान रखेगा। 2018 में उपयोगकर्ता केवल 20 करोड़ थी। इससे पहले कंपनी की ओर से यह बताया गया था कि वह वायस चैट में एक और फीचर जोड़ने वाले हैं जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।