पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार रात चाकू से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई। हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक हमलावर को मौके पर ही जवाबी कार्रवाई में मौत के घाट उतार दिया गया है।
हालांकि अभीतक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक हमलावर ने एक चाकू के जरिए कई लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानि आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस ने आतंकी और अन्य पहलूओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर ने अल्लाहू अकबर कहते हुए इस पूरे हमले को अंजाम दिया और कई लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए।
बता दें कि बीते मार्च महीने में ही फ्रांस के सुपरमार्केट एरिया में आतंकी हमला हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। हालांकि खुद के आईएस से जुड़े होने की बात कहने वाले हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features