पाकिस्तान: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम प्रांत में पाकिस्तानी सेना पर हुए आत्मघाती हमले में एक सैन्य अधिकारी समेत 11 जवानों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन आईएसपीआर द्वारा जारी बयान में कहा गया कि हमला खैबर पख्तुनख्वा में स्वात जिले के काबाल तहसील में हुआ। आत्मघाती हमले में मौके पर ही 11 सैनिक की मौत हुई। घायल 13 जवानों का इलाज स्वात में मिंगोरा में सैदू शिक्षा अस्पताल में चल रहा है।
पाकिस्तान सेना ने पूरे क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी शुरू कर दी है। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
स्वात घाटी में 2007 और 2009 के बीच तालिबानी नियंत्रण था और इस दौरान इस घाटी में कई हमले हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकी मारे गए थे। अक्टूबर में मलाम जाबा क्षेत्र में रिमोट संचालित बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features