लखनऊ: शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटीद्ध का परिणाम 15 दिसंबर को घोषित होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। वैसे टीईटी का परिणाम 30 नवंबर को ही जारी होना था लेकिन कई प्रश्नों पर आपत्ति और उसके बाद मामला हाईकोर्ट में जाने पर इसमें विलंब हुआ।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से टीईटी 15 अक्टूबर को कराई गई थी। इसमें प्रदेशभर में 9.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद उत्तरकुंजी यानि आंसर कीजारी हुई तो अभ्यर्थियों ने 12 प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति की।
इसके बाद प्राधिकारी कार्यालय ने संशोधित उत्तरकुंजी जारी कीए जिसमें दो प्रश्नों में गड़बड़ी मानते हुए अभ्यर्थियों को समान रूप से एक-एक अंक देने का निर्णय लिया गया लेकिन अभ्यर्थी इससे संतुष्ट नहीं थे।
उन्होंने फिर से आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद प्राधिकारी कार्यालय ने पुनरू संशोधित उत्तरकुंजी जारी की जिसमें फिर दो प्रश्नों में गड़बड़ी मानी गई और उसमें भी अभ्यर्थियों को समान रूप से अंक देने का निर्णय हुआ लेकिन अभ्यर्थी इससे भी संतुष्ट नहीं हुए और हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
इस पर अभी सुनवाई चल रही है। इस बीच सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने 15 दिसंबर को टीईटी परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली है।