इन दिनों एशिया कप का खुमार सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। बीते दिन भारत–पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। इसमें भारत ने पहले फील्डिंग की फिर बल्लेबाजी करना चुना। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 148रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में हार्दिक पांड्या ने एक छक्का जड़ा और मैच को भारत के नाम कर दिया। हालांकि आज हम बीते दिन के भारत–पाक मुकाबले के बारे में नहीं बल्कि एशिया कप में भाग ले रही टीमों के कप्तानों के बारे में बात करेंगे। इन कप्तानों को उनके बोर्ड एक खिताब में कैप्टेंसी करने के लिए कितनी पेमेंट करते हैं।
रोहित शर्मा
एशिया कप में एशिया की सभी क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं। बता दें कि एशिया कप में 6 टीमें हर बार हिस्सा लेती हैं। ये टूर्नामेंट यूएई में यानी की दुबई में आयोजित कराया जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ए+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं। इसलिए उन्हें बीसीसीआई द्वारा हर साल 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। वहीं रोहित को अतिरिक्त सैलरी के रूप में टेस्ट मैच की 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये प्रति मैच फीस दी जाती है।
बाबार आजम
पाकिस्तान के कप्तान और लोकप्रिय खिलाड़ी बाबार आजम को पाकिस्तान बोर्ड की ओर से हर महीने 3.75 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं। उन्हें एक टेस्ट के 3 लाख, 1.83 लाख हर वनडे के और 1.35 लाख प्रति टी20 मैच के दिए जाते हैं।
दासुन शनाका
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की सैलरी की बात करें तो इसका ग्राफ पिछले कुछ समय से गिरा हुआ है। दरअसल इन दिनों श्रीलंका इकोनाॅमिक क्राइसिस से जूझ रहा है। ये एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्हें बोर्ड 80 लाख रुपये सालाना सैलरी देता है। इन्हें प्रत्येक टेस्ट के 6 लाख, प्रति वनडे के 3.20 लाख और प्रति टी20 मैच के 2.40 लाख रुपये मिलते हैं।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को उनका बोर्ड सालाना 45 लाख 50 हजार रुपये सैलरी देता है। इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट का 5.6 लाख और एक वनडे का 2.87 लाख के साथ एक टी20 का 1.91 लाख रुपये मिलता है।
ये भी पढ़ें– हार्दिक पांड्या का ‘मैं हूं ना’ वाला एटीट्यूड हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें– जाने क्यों मैच शुरू होने से पहले ही नाराज हुए वसीम अकरम, पढ़े पूरी खबर
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को सालान उनका बोर्ड 1 करोड़ रुपये देता है। इसके अलावा प्रति इंटरनेशनल मैच खेलने का उनको 31 हजार से 55 हजार तक भी मिलता है।
ऋषभ वर्मा