एंड्रयू साइमंड्स की मौत का राज गहराया, बहन ने उठाए ये सवाल

बीते शनिवार के दिन आस्ट्रेलियाई आलराउंडर का 46 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। तबसे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इतनी कम उम्र में खिलाड़ी चल बसा और उसके घर वालों को ये भयानक सदमा झेलना पड़ा। हालांकि इनकी मौत की गुथ्थी अभी पूरी तरह से नहीं सुलझी है। ऐसे में उनकी मौत का राज और गहराता जा रहा है। उनकी बहन ने भी इस मौत पर कई सवाल उठाए हैं। तो चलिए जानते जानते हैं आखिर उनकी मौत का कौन सा राज गहराता जा रहा है।

ये है साइमंड्स की मौत के राज

आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर अब भी बातें हो रही हैं। उनकी मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उनकी मौत किस तरह हुई ये बात तो पूरी दुनिया जानती है। हालांकि अब साइमंड्स की बहन ने अचानक हुई भाई की मौत पर कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि जिस रात साइमंड्स की मौत हुई, वे उस रात आखिर सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे। उनकी मौत क्वींसलैंड के पास हुई है। वे अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। साइमंड्स की बहन लुईस साइमंड्स ने कहा है कि वे चाहती हैं कि अपने भाई संग वे कुछ और वक्त भी बिता पातीं।

ये भी पढ़ें-एंड्रयू साइमंड्स से विवादों का रहा है गहरा नाता, एक नजर करियर पर

ये भी पढ़ें-युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा,बताया कब पहनते हैं पर्पल कैप

दुर्घटना स्थल पर साइमंड्स संग हुआ ये

बहन लुईस ने बताया कि ये दुर्घटना काफी भयानक थी। इसने पूरे परिवार को ही हिला कर रख दिया है। घटना होते ही दो स्थानीय निवासी घटना की जगह पर पहुंच गए थे। उन्होंने सबसे पहले बाॅडी को देखा था। साइमंड्स उस वक्त पूरी तरह से खून में डूबे हुए थे। दोनों ही व्यक्तियों ने साइमंड्स के मदद को उनके पास जाने की कोशिश की थी। हालांकि दोनों को ही एक कुत्ते ने पास जाने नहीं दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा ‘मेरे साथ वाला व्यक्ति साइमंड्स की ओर उन्हें कार से बाहर निकालने को आगे बढ़ा। उन्हें कार से निकालने की कोशिश की और उन्हें ठीक से एक जगह पर बिठा दिया। गाड़ी के जो परखच्चे उड़े, वो पहचान में ही नहीं आ रही थी।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com