हेमकुंड मार्ग पर एक किमी लंबा खड़ा हिमखंड, सेना को बहाना पड़ रहा पसीना 

हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकोटी के पास बर्फ काटकर रास्ता बनाने में सेना को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। मौसम का लगातार बदलता मिजाज यहां बार-बार सेना की राह रोक रहा है। हालांकि, सेना अब तक एक किमी क्षेत्र से बर्फ हटा चुकी है, लेकिन अटलाकोटी में खड़ा हिमखंड उसकी कड़ी परीक्षा ले रहा है।

jagran

सेना के 50 कर रहे हैं बर्फ हटाने का कार्य

चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई को खोले जाने हैं। इन दिनों प्रशासन के साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी यात्रा तैयारियों में जुटी हुई है। सेना के 50 जवान हेमकुंड से तीन किमी पहले अटलाकोटी के पास से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं।

jagran

एक किमी लंबा और दस फीट से अधिक ऊंचा हिमखंड

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि अटलाकोटी में खड़ा हिमखंड एक किमी लंबा और दस फीट से अधिक ऊंचा है। इसलिए यहां रास्ता बनाने में सबसे ज्यादा मुश्किलें पेश आ रही हैं।

jagran

सेना हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम

उधर, 418-इंजीनियरिंग कोर के सूबेदार जगशीर सिंह ने बताया कि अटलाकोटी हिमखंड को काटने का कार्य जारी है। मौसम जरूर बाधा खड़ी कर रहा है, लेकिन सेना हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है।

jagran

22 मई को सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे कपाट

उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रस्ट की ओर से अपने सभी गुरुद्वारों, धर्मशाला और विश्राम स्थलों में रखरखाव का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है।

बता दें कि आगामी तीन मई से उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है। जिसके मद्देनजर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बार संभावना जताई जा रही है कि रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंच सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com