इन दिनों देश में आईपीएल का क्रेज जोरों पर है। बता दें कि इस साल आईपीएल में आठ की बजाय दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल का आईपीएल 26 मार्च से शुरु हुआ है और अब देखना ये है कि इस बार का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करती है। हालांकि इन सब बातों के बीच कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी पर्फार्मेंस के दम पर टीम इंडिया में सेलेक्ट होने की दम रखते हैं। तो चलिए आज हम इन्हीं खिलाड़ी के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं।
आयुष बडोनी
आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और मैचेज जारी हैं। इस बार में हमेशा की तरह आईपीएल में बहुत से युवा खिलाड़ियों को चांस दिया गया है। आईपीएल जैसी लीग खिलाड़ियों के लिए एक प्लेटफार्म होती है जहां वे शानदार पर्फार्मेंस दिखा सकते हैं। इस पर्फार्मेंस के दम पर बाद में वे इंटरनेशनल टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं। 22 साल के आयुष बडोनी उन्हीं में से एक हैं। उनका पहला मैच गुजरात के खिलाफ था। वे आईपीएल की नई टीम लखनऊ की ओर से हैं। उन्होंने 41 गेंदों पर 54 रन बना डाले।
तिलक वर्मा
मुंबई की ओर से तिलक वर्मा को इस बार मौका मिला है। ये महज 19 साल के ही हैं। इन्होंने दो मैचों में कमाल दिखाया है। इन्होंने दोनों ही मैचों में धुआंधार 83 रन बना डाले। हालांकि फ्रेंचाइजी ने अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी। इस वक्त तिलक अच्छे फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने बीते मैच में राजस्थान के खिलाफ 61 रनों की धुआंधार पारी खेली है। ऐसे में ये आसानी से टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें-इंडिया व पीएम मोदी पर इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कही दिल की बात
ये भी पढ़ें-दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, एक बड़ी परेशानी हुई दूर
वैभव अरोड़ा
वहीं सीएसके के खिलाफ इस खिलाड़ी ने कमाल दिखाया है। इन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए हैं। इस शानदार 24 वर्षीय खिलाड़ी का नाम वैभव अरोड़ा है। बता दें कि ये खिलाड़ी पंजाब की ओर से आईपीएल में खेल रहा है। इन्हें मेगा आक्शन में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा था।
ऋषभ वर्मा