Woman with dying her hair in front of mirror in her own bathroom.

डाई लगाना भूल गयी हैं? तो इन ट्रिक्स से करें बालों को झटपट काला

सफेद बालों का होना आजकल बहुत ही आम बात हो गयी है. इस समस्या से कई लोग जूझ रहे हैं. ज्यादा डाई भी बालों को नुकसान करती है इसका असर सिर्फ आपके बालों तक ही सीमित नहीं बल्कि आंखों और स्किन को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इतना जानते हुए भी बालों को कलर करना हमारी मजबूरी बन गया है. फिर भी इसका कम उपयोग आपके लिए फायदेमंद है.

वैसे हम तभी कलर करते हैं जब हमें कहीं जाना होता है तो अगर आप समय की कमी के चलते या फिर किसी कारणवश कलर करना भूल गयी हैं घबराने की जरुरत नहीं है ऐसी स्थिति में वो नुस्खे भी काम आ सकते हैं जो झटपट बालों को काला कर दें.

आइए आपको बताएं की कैसे आप अपने बालों को झटपट यहां तक कि 2 मिनट में अपने सफेद बालों को काला करने की ट्रिक्स भी मौजूद हैं. तो चलिए बताते हैं कि वो ट्रिक्स क्या हैं.

2 मिनट में बालों को काला करने के तरीके–  अगर आपके पास बिलकुल समय नहीं है और चुटकियों में काम करना है तो ये दो तरीके काम आ सकते हैं

1. कलर हेयर स्प्रेअगर आपको बालों को कलर करने के लिए इंस्टेंट तरीका चाहिए तो कई कंपनियां अब कलर हेयर स्प्रे लॉन्च कर चुकी हैं. आपके बालों के नेचुरल शेड का  हेयर स्प्रे  भी मिल जाएगा. आपको बस ये अपने बालों पर स्प्रे करना होता है और बाल इंस्टेंटली अगले वॉश तक काले हो जाते हैं. आप मार्केट के कई ऑप्शन्स में से कोई एक चुन सकते हैं जो आपके हिसाब का लगे.

2. मस्कारा भी आ सकता है बालों को रंगने के काममान लीजिए आपके पास हेयर स्प्रे नहीं है तो आप किसी भी मस्कारा से बालों को इंस्टेंटली रंग सकते हैं. जी हां, आंखों पर लगाने वाला मस्कारा बहुत काम आ सकता है और अगर आपकी मांग के पास के बाल सफेद हैं तब तो ये ट्रिक बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

20 मिनट में बालों को काला करने के तरीकेमान लीजिए आपके पास 20 मिनट का समय है तो आप बालों को इंस्टेंट कलर देने के लिए कुछ तरीके आजमा सकते हैं जैसे

1. कॉफी से करें बालों को कालाआप कॉफी को 1 कप पानी में उबालें और ध्यान रहे कि आपको नॉर्मल से ज्यादा कॉफी डालनी है इतनी कि कलर निकले. इसके बाद इसे ठंडा करें और बालों में लगाएं. इसे 10-15 मिनट ही अपने बालों में लगाएं और बिना शैम्पू के हल्के से धो लें. आपके बालों में इंस्टेंट कलर दिखने लगेगा.

2. वेजिटेबल डाई का इस्तेमाल–  अगर आपके पास 20 मिनट का समय है तो आप वेजिटेबल डाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको किसी भी आम जनरल स्टोर पर मिल जाएगा. इसका प्रोसेसिंग टाइम सिर्फ 20 मिनट का ही होता है और आपके बालों को नॉर्मल डाई की तुलना में ये कम नुकसान पहुंचाता है. अगर आपके पास इससे ज्यादा समय है तो आप नॉर्मल बालों को काला करने के तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, आप नेचुरल तरीकों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों को नुकसान कम होगा. कुछ होम रेमेडीज हम आपको बताते हैं

आंवला और मेथी से काले करें बाल–  आंवला और मेथी दानों से बालों को काला करने का तरीका काफी अच्छा हो सकता है और साथ ही साथ ये आपके बालों को बहुत स्ट्रॉन्ग भी बनाएगा.

क्या चाहिए  6-7 आंवले के पीस, अपनी पसंद का तेल, 1 चम्मच मेथी पाउडर.

सबसे पहले आंवले को तेल में उबालिए और उसके बाद गैस बंद कर उसमें मेथी पाउडर डाल दीजिए. इसे ठंडा कीजिए और जब ये ठंडा हो जाए तो इसे पूरे स्कैल्प में अच्छे से लगाएं. इसे रात भर स्कैल्प में लगा रहने दें और सुबह शैम्पू से धो दें.

ये आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके बालों में बहुत रौनक भी आएगी और धीरेधीरे बालों का सफेद होना कम होता जाएगा. अगर आपको स्कैल्प की कोई परेशानी है तो आप डॉक्टर से इसके बारे में संपर्क कर सकते हैं.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com