ये हैं नए दौर के 5 सबसे खतरनाक बॉलर, इन 3 दिग्गजों ने चुना है मिलकर

मौजूदा समय में इस वक्त कई बेहतरीन गेंदबाज क्रिकेट खेल रहे हैं पर पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने मिलकर मौजूदा समय के पांच बेहतरीन गेंदबाजों का चयन किया है। खास बात ये है की इन पांच बॉलर्स में से 3 भारतीय गेंदबाज इस लिस्ट का हिस्सा भी हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने जेम्स एंडरसन को इस लिस्ट में जगह नहीं दी है। चैपल ने टॉप फाइव गेंदबाजों में आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और कगिसो रबाडा को शामिल किया है।

इस वजह से एंडरसन नहीं बन पाए इस लिस्ट का हिस्सा
इयान चैपल ने टॉप फाइव बॉलर की लिस्ट में एंडरसन का नाम नहीं लिया। इसकी वजह का उन्होंने खुलासा भी किया है। उनके मुताबिक इसमें कोई शक नहीं है कि एंडरसन सदी के महान बॉलर हैं पर मौजूदा समय की बात की जाए तो उन्हें टॉप फाइव में रखना बेईमानी होगी क्योंकि वो निरंतर टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से चोटों की वजह से कई सीरीज में वो खेलते नजर नहीं आए हैं।

अश्विन हैं मौजूदा समय के बेस्ट स्पिनर
इयान चैपल ने अश्विन को मौजूदा समय में सबसे खतरनाक स्पिनर बताया है। उन्होंने अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के लियोन से भी बेहतर बताया है। लियोन 70 के दशक के क्लासिक ऑफ स्पिनर की याद दिलाते हैं जबकि अश्विन के पास वो सारे हथियार मौजूद हैं जो मॉडर्न क्रिकेट के स्पिनर में होनी चाहिए। इसके अलावा चैपल का मानना है की लियोन एक बेहतरीन बॉलर हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई सालों तक बेहतरीन काम किया हैं पर अश्विन लाजवाब हैं। उनसे बेहतर कोई नहीं। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन भी लियोन से काफी आगे हैं। अश्विन के नाम 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट हैं जबकि लियोन ने 100 टेस्ट मैचों में 399 विकेट ही चटकाए हैं।

मांजरेकर ने इन पांच गेंदबाजों को बताया सबसे बेहतर
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर मांजरेकर ने हालांकि जेम्स एंडरसन को अपनी इस लिस्ट में जगह नहीं दी हैं। उनके मुताबिक एंडरसन, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस लिस्ट में जगह दी है जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सबसे बढ़िया बॉलर का दर्जा दिया है। मांजरेकर ने एक भी स्पिनर को टॉप फाइव में जगह नहीं दी है। वहीं बात पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की हो तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को टॉप फाइव में जगह देने के साथ पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के नील वैगनर को अपने इस सदी के पांच सबसे खतरनाक बॉलर की लिस्ट में शामिल किया है ।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com